Ayodhya में Minor से Ra*pe पर फूटा UP CM Yogi Adityanath का गुस्सा, मिली SP Leader की संलिप्तता | PMPunjabkesari TV
11 months ago सीएम योगी ने देश के सबसे बड़े राजनीतिक सूबे उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्ष की भूमिका में बैठी समाजवादी पार्टी को विधानसभा के अंदर जमकर घेरने का काम किया... जिस अयोध्या की घटना को सीएम योगी ने खुद यूपी विधानसभा के अंदर उठाया... असल में वो पूरा मामला क्या है?... आइए, हम आपको बताते हैं... बलात्कार की ये घटना अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र की है... जहां एक किशोरी से बलात्कार के बाद आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया... फिर लंबे समय तक उसे ब्लैकमेल करके घिनौनी हरकत करता रहा... इस मामले का खुलासा तब हुआ... जब पीड़ित नाबालिग दो महीने की गर्भवती हो गई... पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की... लेकिन, आरोप है कि, कोई एक्शन नहीं लिया गया... इसके बाद विश्व हिंदू परिषद... बजरंग दल के साथ निषाद पार्टी के लोगों ने इस मामले पर आक्रोश जताया... तो पुलिस ने समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया...