देशभर में बड़ा बदलाव करने जा रही Congress, Gujarat से होगी शुरुआत | AICC Meeting Mallikarjun KhargePunjabkesari TV
2 weeks ago कांग्रेस इन दिनों मुसीबतों से घिरी चल रही है... कहीं रॉबर्ट वाड्रा को ईडी का समन जा रहा है तो उन्हें शक्ति प्रदर्शन करना पड़ रहा है... तो कहीं नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार मामले में समूची कांग्रेस प्रताड़ित होती नजर आ रही है... इसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एआईसीसी के महासचिवों, प्रभारियों और फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की... उन्होंने बैठक में अपने प्रारंभिक वक्तव्य में पार्टी नेताओं से देश के ज्वलंत मुद्दों को उठाने का आह्वान किया... अहमदाबाद में हुए कांग्रेस अधिवेशन की सफलता के लिए सभी को बधाई देते हुए उन्होंने अधिवेशन में पारित प्रस्तावों को जिला, मंडल, ब्लॉक और बूथ स्तर तक पहुंचाने का आह्वान किया... खरगे ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम चार्जशीट में शामिल किए जाने को मोदी सरकार द्वारा बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया... उन्होंने कहा कि “यंग इंडियन” एक गैर-लाभकारी कंपनी है... इसका मतलब यह है कि एजेएल के शेयर और संपत्ति या लाभ को ना तो कोई ले सकता है और ना ही ट्रांसफर कर सकता है...