Waqf Amendment Bill Protest: Supreme Court में अब वक्फ के खिलाफ जंग शुरू!| Amit Shah| ParliamentPunjabkesari TV
1 month ago वक्फ संपत्तियों को लेकर भारत में अक्सर कई बार बहस छिड़ी रहती है... वक्फ पर सियासत होना कोई नई बात नहीं है...पहले भी इसे लेकर खूब बवाल हो चुका है... अब वक्फ बिल संसद के दोनों सदनों में पास हो गया है लेकिन फिलहाल इसे लेकर खूब बवाल छिड़ा रहता है....अब ये बवाल धीरे धीरे सुप्रीम कोर्ट पहुंच रहा है...अब ये सब जानकर आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर वक्फ पर ये बवाल कैसे शुरू हुआ और ये मामला कैसे सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा..बातों का न घुमाते हुए आइए आपको पूरा मामला बताते हैं...;