National

UP Constable Recruitment: Gen-EWS कोटे को लेकर सड़कों पर उतरे छात्र,गरमाई राजनीति ! |Yogi adityanathPunjabkesari TV

1 day ago

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में सवर्ण वर्ग की आयु सीमा  18 से 22 वर्ष तय की गई है, और महिला अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है.. हालांकि अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट शासनादेशों के प्रावधान के मुताबिक दी गई है..जिसकी गणना 1 जुलाई 2025 से की जाएगी..ऐसे में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने की मांग सोशल मीडिया पर कर रहे हैं..प्रदेश पुलिस में 32,679 सिपाही और समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने के बाद सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी आयु सीमा में छूट देने की मांग करने लगे हैं। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने की मांग सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले 60,244 सिपाहियों की सीधी भर्ती में तीन वर्ष की छूट राज्य सरकार ने दी थी। दरअसल, भर्ती बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति में सिपाही भर्ती के लिए पुरुषों की अधिकतम आयु 22 वर्ष और महिला अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट शासनादेशों के प्रावधान के मुताबिक दी गई है।