देश में Corona केसों में इजाफा, 26.46 फीसदी हुई Positivity Rate | Coronavirus Cases In IndiaPunjabkesari TV
2 years ago कोरोना रिटन्स... लॉकडाउन... ये सारे शब्द सुनकर लोग अभी भी सहम जाते हैं... कोरोना के दिनों में लोगों ने जो तस्वीरें देखी... उस तस्वीर को लोग अभी भी भूल नहीं पाए हैं... और इसी बीच एक बार फिर देश में कोरोना पैर पसारने लगा है... कोरोना का बढ़ता ग्राफ एक बार फिर मास्क की यादें ताजा कर रहा है... दरअसल देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं... जिससे कई राज्यों में स्थिति चिंताजनक बन रही है... 26.46 फीसदी Positivity दर हो गई है... सिर्फ राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1515 केस दर्ज किए गए हैं... वहीं 6 लोगों की मौत भी हो गई है... हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 1 मरीज की मौत कोरोना से हुई है... जबकि दो मरीजों की मौत का प्राइमरी कारण कोरोना नहीं बताया जा रहा है... पिछले 24 घंटों में देश की राजधानी दिल्ली में 5725 कोरोना टेस्ट किए गए थे... जिसके साथ ही दिल्ली में एक्टिव केस बढ़कर 6271 हो गए हैं... जिनमें से 385 मरीज अस्पताल में भर्ती है... वहीं महाराष्ट्र की बात की जाए तो कोरोना के 850 नए मामले सामने आए है...