Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान में होगी तख्तापलट, Shahbaz Sharif परेशान!|Pakistan|War|Asim MunirPunjabkesari TV
12 hours ago 22 अप्रैल 2025 को भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने फिर एक बार उंगलियां पाकिस्तान की ओर उठा दीं...;घुसपैठ के सुराग थे...;ISI की शह पर लॉन्चपैड से आतंकियों की एंट्री हुई थी.. अफगानिस्तान से मंगाई गईं खतरनाक M16 कार्बाइन राइफल्स इस्तेमाल की गई थीं...;हर सबूत रावलपिंडी की स्क्रिप्ट की तस्दीक कर रहा था...;भारत का गुस्सा लाजमी था...;.लेकिन पाकिस्तान में हालात पहले से ही उबाल पर था...;सियासी उठापटक से लेकर सूबाई बगावतों तक..देश मानो प्रेशर कुकर बन चुका था...भारत ने जब हमला करने वालों का नाम लिया...तो उस प्रेशर कुकर का ढक्कन उड़ गया...जली बिरयानी दीवारों पर फैल गई...हर चावल एक कहानी सुना रहा था...एक चावल पर लिखा था ISI....दूसरे पर पाक आर्मी चीफ की चालें दर्ज थीं और एक कोने में पड़ी आग का इशारा शहबाज शरीफ के कुर्सी पर था... क्या पाकिस्तान में फिर तख्तापलट की पटकथा लिखी जा रही है...क्यों जनरल आसिम मुनीर की बयानबाजी अचानक इस्लामिक कट्टरवाद से भर गई है...क्यों सेना के प्यादे सरकार के भीतर बिठाए जा रहे हैं...इन सवालों का जवाबों की तहकीकात शुरू होती है 11 मार्च 2025 से..