National

Cyclone Remal Update: सावधान! कहर बनकर आ रहा है रेमल, Alert जारी | West Bengal | IMD | BangladeshPunjabkesari TV

3 weeks ago

तो एक बार फिर रिमल चक्रवात समंदर से तबाही लेकर तेजी से आगे बढ़ रहा है... माना जा रहा है कि चक्रवात रेमल आज आधी रात को पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप तथा बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच समुद्र तट से टकराएगा... चक्रवाती तूफान रेमल को लेकर मौसम विभाग ने पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया है... एहतियातन के तौर पर 21 घंटे के लिए कोलकाता एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है... मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी कि इस मानसून प्री सीजन में बंगाल की खाड़ी में यह पहला चक्रवाती तूफान है... अनुमान लगाया जा रहा है कि चक्रवात रिमल  26 मई को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से बांग्लादेश से टकराएगा.... ऐसा माना जाता है कि प्री मॉनसून सीजन में बंगाल की खाड़ी में अक्सर तूफान आते हैं... संभावना जताई जा रही है कि इस चक्रवात का सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल में देखने को मिलेगा... बंगाल के कुछ ज़िलों में इस दौरान 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तूफानी हवाएं चलेंगी... जिसको लेकर पहले से ही पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है... तो सोचिए ये तुफान कितनी बड़ी महात्रासदी बनकर आएगा... चुनावी माहौल में चक्रवात रिमल  बंगाल में सबसे ज्यादा तांडव मचाएगा... प्रशासन की ओर से लोगों को समुद्र तट से दूर रहने को कहा गया है... यहां तक की सुरक्षा के मद्देनजर मछुआरों, जहाजों, नावों ट्रॉलरों को मध्य और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी और उत्तरी अंडमान सागर में जाने पर पाबंदी लगा दी गई..