‘India को वापस दो कोहिनूर’, जब टीवी शो में British पत्रकार से भिड़ गई भारतीय मूल की महिला JournalistPunjabkesari TV
2 years ago रणजीत सिंह कोहिनूर हीरे को अपने ताज में पहनते थे,1839 में जब उनका निधन हो गया इसके बाद ये हीरा उनके बेटे दलीप सिंह के पास चला गया।1849 में ब्रिटेन ने महाराजा दलीप सिंह को हरा दिया, 29 मार्च 1849 को लाहौर के किले में एक संधि हुई इस संधि पर महाराजा दलीप सिंह से हस्ताक्षर करवाए गए।