National

Breaking News: Dehradun में Chlorine Gas Leak होने से मचा हड़कंप, लोगों को सांस लेने में हुई दिक्कतPunjabkesari TV

3 months ago

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के झाझरा गांव में क्लोरीन गैस लीक होने की खबर सामने आई है... इलाके में हड़कंप मचा हुआ है... गैस का रिसाव होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है... सांस लेने में दिक्कतें आ रही है... इस घटना के बाद आसपास के घरों को खाली कराया गया... लोगों को सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट कर दिया गया... बता दें कि झाझरा के इलाके में खाली प्लॉट में सालों से पड़े हुए क्लोरीन सिलेंडरों से गैस लीक हो रही है...  पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो पता लगा कि एक प्लॉट में काफी लंबे समय से कुछ सिलेंडर पड़े हुए थे इन सिलेंडरों की संख्या 10 से 12 बताई जा रही है...; जिसकी वजह से आसपास रहने वाले लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है... वहीं घटना की सूचना मिलते ही SSP अजय सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे...  साथ ही फायर विभाग, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है... और क्लोरीन गैस के रिसाव को रोकने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है... क्लोरीन गैस के सिलेंडरों को गड्ढा खोदकर दबाया जा रहा है... ये घटना आज सुबह तड़के की बताई जा रही है... इस घटना पर एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि क्लोरीन गैस के रिसाव को रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है... लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.... पुलिस पूरे मामले की जांच रही हैं