Bomb threat in Delhi: दिल्ली के 2 स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, दहशत में दिल्लीवासी!Punjabkesari TV
2 hours ago दिल्ली में आज फिर दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जानकारी के मुताबिक, मालवीय नगर में SkV स्कूल और प्रसाद नगर में आंध्रा स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस मौके पर पहुंची है और अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। धमकी भरे कॉल में कहा कि परिसर में बम प्लांट किया गया है। स्कूल से अलर्ट होते ही दिल्ली पुलिस की टीम डॉग स्क्वॉड और डिस्पोजल स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंची। पूरे स्कूल परिसर को खाली कराकर गहन छानबीन की गई. लेकिन कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला। फिलहाल जांच जारी है।