Punjab Flood Updates: अमृतसर में बाढ़ से बर्बादी... नहर बने खेत... रेत ही रेत | Heavy Rain | PM ModiPunjabkesari TV
2 days ago Punjab Flood: पंजाब में भयावह बाढ़-बारिश ने तबाही के गहरे निशान छोड़ दिए हैं. खेत-खलिहान, घर-मकान सब कुछ तबाह हो गया है. एक वक्त को जहां लहलहाते खेत हुआ करते थे, जिनको देखकर किसान फूले नहीं समाते थे. आज वहां पानी के प्रलय ने पीड़ादायी निशान छोड़ दिए हैं. बांध तोड़कर आया पानी अपने साथ खेतों में ढेर सारी रेत भी लाया है. इतनी की खेतों में घुटनों तक रेत भर गई है. किसान परेशान हैं. मदद की आस में हैं... वीडियो पर जाएं...