Dhruv Rathee Deleted Video: The Rise of Sikhs में AI से ध्रुव राठी ने क्या बनाया, क्या होगा FIR?Punjabkesari TV
4 hours ago डिजिटल के इस दौरे में कंटेंट ही बादशाह है...और इस कंटेंट की दुनिया के कई बादशाह है.... उनमें से एक नाम है ध्रुव राठी...जिसने अपने विचारों और रिसर्च से करोड़ों दिलों को छुआ है.... ध्रुव राठी ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में अपने यूट्यूब वीडियो के जरिए अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं.. सामाजिक मुद्दों से लेकर राजनीतिक विश्लेषण तक ध्रुव हर विषय को सरल भाषा में जनता के सामने रखते हैं... लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है.... इस बार ध्रुव राठी अपने वीडियो के कारण विवादों में घिर गये है...आखिर ध्रुव राठी कौन से विड़ियो के कारण विवादों में घिरे है... आखिर पूरा मामला क्या है... चलिए इस वीडियो में इन सभी बिंदुओं पर सिलसिलेवार तरीके से समझते है...