National

5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान |Election Commission PC| Assembly Election 2023 DatePunjabkesari TV

7 months ago

आज एलेक्शन कमीशन ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का बिगुल फुंक दिया... और आज से ही सभी राजनीतीक पार्टियों के अग्निपरीक्षा का दौर भी शुरु हो गया है... बता दें कि मिजोरम में 7 नवंबर, मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा... तो वहीं छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी... 23 नवंबर को राजस्थान और 30 नवंबर को तेलंगाना में वोट डाले जाएंगे... सभी 5 राज्यों में एक साथ 3 दिसंबर को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी... मध्यप्रदेश में अभी BJP सत्ता में है, तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है... तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस सत्ता में है तो मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट... जैसे ही पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलेक्शन कमीशन ने बिगुल फुंका वैसे ही तमाम राजनीतीक पार्टियों की धड़कनें तेज हो गई है... पांचों राज्यों में हर लिहाज से मधय्प्रदेश सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है... अगर सभी राज्यों में लोकसभा से राज्यसभा सीटों पर फोकस डालते हैं तो वो कुछ इस प्रकार है...