Election Commissioner of India: Bihar SIR से लेकर ‘Vote Chori’ तक के आरोपों का CEC ने दिया जवाब !Punjabkesari TV
1 hour ago हाल ही में चुनाव आयोग पर लगे आरोपों को लेकर देश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष ने SIR प्रक्रिया और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए। जवाब में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि SIR प्रक्रिया राजनीतिक दलों की वर्षों पुरानी मांग पर शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि 1.6 लाख से ज्यादा बीएलए ने वोटर लिस्ट की पुष्टि की है। आयोग ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया, लेकिन विपक्ष अब भी संतुष्ट नहीं और मुद्दा गर्माया हुआ है।