Yogi Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट बैठक में 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर, शिक्षक-शिक्षामित्रों को तोहफा!Punjabkesari TV
1 hour ago मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई यूपी कैबिनेट की बैठक में 32 में से 30 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इसमें मेरठ जनपद की मवाना तहसील स्थित ग्राम नंगला गोसाई में रह रहे 99 विस्थापित हिंदू बंगाली परिवारों के पुनर्वासन का महत्वपूर्ण फैसला शामिल है...; उत्तर प्रदेश के शहरों में सड़कों, खाली जमीन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और अन्य जन सुविधाओं के विकास को लेकर योगी सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए विकास शुल्क की नई व्यवस्था लागू करने और इससे जुड़ी नियमावली में संशोधन को मंजूरी दी गई।कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास नियमावली-2014 (संशोधित 2021) में बदलाव के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी है। इस फैसले से शहरी विकास के लिए जरूरी धन अधिक प्रभावी ढंग से उपलब्ध हो सकेगा। नई विकास शुल्क प्रणाली से विकास प्राधिकरणों को अपनी परियोजनाओं और नागरिक सुविधाओं के लिए स्थायी आर्थिक संसाधन मिलेंगे। इससे शहरों में बुनियादी ढांचे के निर्माण और विस्तार को गति मिलेगी।