National

Punjab Floods : Amritsar में पीड़ित महिलाएं जब कैमरे पर सिसक-सिसक कर रोने लगीं | Affected Areas NewsPunjabkesari TV

8 hours ago

Punjab Flood: पंजाब में भयावह बाढ़-बारिश ने तबाही के गहरे निशान छोड़ दिए हैं. खेत-खलिहान, घर-मकान सब कुछ तबाह हो गया है. आशियानों को उजड़ा देखकर पीड़ितों की आंखों में छलके आंसू उभरे हैं. वो गहरे गम में हैं. उनको गहरा सदमा लगा है. उभरने में कई वर्ष लग जाएंगे... ये बातें सोचकर वो और ज्यादा गमगीन हो जाते हैं. लगभग हर एक जिला गहरी तरह से प्रभावित हुआ है. लेकिन, कुछ जिलों की दशा काफी दयनीय है. अमृतसर उन्हीं में से एक है. वहां के पीड़ित कैमरे पर भावुक हो गए... वीडियो पर जाएं...