National

Middle East में कूदा France, Palestine Nation को देगा मान्यता, Israel की उलटी गिनती शुरू? | EmmanuelPunjabkesari TV

8 hours ago

ऐसा नहीं है कि, ग़ज़ा से पहली बार ऐसी कोई तस्वीरें सामने निकल कर आई हैं... हमने इससे पहले भी कई तस्वीरों और वीडियो के जरिए ग़ज़ा के हालात आपको बताए हैं... ये वो दर्द है, जिसकी वजह से दुनिया के अब कई देश खुलकर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना करने लगे हैं... 7 अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर हमास के अटैक के बाद इजराइल को दुनियाभर के देशों का जो साथ मिला था, वो अब कम होता दिखाई पड़ रहा है... यूरोप के सबसे बड़े और शक्तिशाली देश फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बड़ी घोषणा करते हुए फिलिस्तीन को राष्ट्र की मान्यता देने का ऐलान कर दिया है... वीडियो पर जाएं...