PM Modi Somnath Temple Visit: औरंगजेब से गजनी तक..Swabhiman Parv पर PM ने कह दी बड़ी बात! | BJPPunjabkesari TV
1 hour ago गुजरात के सोमनाथ मंदिर के 1026 में हुए आक्रमण के 1000 वर्ष हुए पूरे हो चुके है स्मरणोत्सव के रुप में मना रहे सोमनाथ मंदिर स्वाभिमान पर्व में पीएम मोदी पहुंचे है, इस दौरान उन्होने भगवान शिव का दुग्धाभिषेक और मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना वीरों को श्रद्धांजलि देते हुए शौर्या यात्रा में शामिल हुए, उन्होने पर्व में उपस्थित लोगों को संबोधित किया. “गजनी से लेकर औरंगजेब तक इतिहास में दफन हो गए वहीं खड़ा है सोमनाथ” पीएम क ये बयान चर्चा का केंद्र बना हुआ है।