National

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच Italy PM Giorgia Meloni ने चली चाल!|PM ModiPunjabkesari TV

7 hours ago

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लंबे समय से  चल  रहा है...कश्मीर सीमा विवाद और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर दोनों देशों के रिश्ते अक्सर तनावपूर्ण स्थिति में रहते है... ऐसे में जब कोई तीसरा देश इन दोनों के साथ अलग अलग तरीके से नजदीकियां बढ़ जाता है तो कई सारे सवाल उठना लाजमी हो जाता है....हाल ही में इटली की ओर से पाकिस्तान के साथ बढ़ते सहयोग ने भारत में चिंता की लहर पैदा कर दी है....सवाल यह है कि क्या इटली भारत- पाकिस्तान तनाव के बीच भारत के साथ कोई खेल खेल रही है...इटली के प्रधानमंत्री जॉर्ज मेलोनी जो भारत के पीएम का गुण गाती था... आज हो पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों के सुधारने में क्यों लगी हुई...आखिर इसके पीछे की पूरी कहानी क्या है.....चलिए इस वीडियो में जानते है.... आखिर पूरा मामला क्या है.,...