National

PM Modi ने सांसदों के लिए 184 नवनिर्मित टाइप-VII बहुमंजिला फ्लैटों का किया उद्घाटन, क्या बोले पीएम?Punjabkesari TV

2 hours ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए 184 नवनिर्मित टाइप-VII बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया और सिंदूर का पौधा लगाया। इस दौरान पीएम मोदी ने बहुमंजिला फ्लैटों का निर्माण करने वाले श्रमिकों 'श्रमजीवियों' से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कुछ लोगों को परेशानी भी होगी कि कोसी नदी पर एक टॉवर का नाम रखा है। तो उनको कोसी नदी नहीं दिखेगी, उनको बिहार का चुनाव नजर आएगा...नदियों के नामों की परंपरा देश की एकता के सूत्र में हमें बांधती है..."