National

Delhi के टेंट गोदाम में लगी आग, उठी ऊंची लपटेंPunjabkesari TV

2 years ago

उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद की गली नंबर-12 के एक टेंट गोदाम में भयानक आग लग गई।   सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।  गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।   जानकारी के मुताबिक करीब 10:30 बजे वजीराबाद गली नंबर-12 में बने टेंट और कैटरिंग के गोदाम में अचानक आग लग गई जिसकी सूचना फायर सर्विस और दिल्ली पुलिस को दी गई।  दमकल की गाड़ियों के साथ-साथ यहां पर डिजास्टर की टीमें, कैट्स एंबुलेंस, दिल्ली पुलिस सभी पहुंचे और दमकल की गाड़ियों ने आग पर 3 घंटे में काबू पा लिया।  अभी भी आग को पूरी तरह से कूलिंग करने का काम जारी है।  आग किस वजह से लगी यह जांच का विषय है।  इस आग में लाखों का माल जलकर राख हो गया लेकिन गनीमत यह रही कि आग में कोई इंसान हताहत नहीं हुआ।