National

Greater Noida Nikki Case : निक्की के गुनहगार... सारे गिरफ्तार, दहेज से आग तक का सफर... | Vipin BhatiPunjabkesari TV

6 hours ago

21 अगस्त को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में निक्की नाम की एक महिला को कथित तौर पर जिंदा जला दिया गया था... निक्की का पति विपिन भाटी इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला... हत्या का कारण दहेज बताया जा रहा है... घटना के तीसरे दिन यानी 24 अगस्त को विपिन ने यूपी पुलिस की कस्टडी से भागने की कोशिश की तो इस दौरान पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी ताकि, वो भाग न सके... गोली लगने के बाद, विपिन ने दावा किया कि, “मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैंने उसे नहीं मारा. वो खुद मर गई.”... जब उससे पूछा गया कि, “क्या वो अपनी पत्नी को मारता था?”, तो उसने जवाब दिया, “पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते हैं... ये बहुत आम बात है.”... अब इस केस में कई नए एंगल निकल कर सामने आए हैं... वीडियो पर जाएं...