Pahalgam Terror Attack: Hamas-Lashkar की मीटिंग,फिर हुआ पहलगाम हमला, PoK में Pakistan की कैसी साजिश?Punjabkesari TV
1 hour ago 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए...; आतंकवादी हमले ने न सिर्फ... देश को झकझोर कर रख दिया... बल्कि सुरक्षा एजेंसियों के सामने... कई नई चुनौतियां भी खड़ी कर दी हैं...शुरुआती जांच और खुफिया रिपोर्ट्स... इस ओर इशारा कर रही हैं... कि यह हमला केवल स्थानीय आतंकियों की साजिश नहीं थी... बल्कि इसके तार अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से जुड़े हुए हैं...जहां ये बात शक से यकीन में तब बदली... जब हमले में पाकिस्तान समर्थित.... आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और... हिजबुल मुजाहिदीन के साथ-साथ... फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास की...संभावित भूमिका भी सामने आई है...