Haryana में दसवीं के बोर्ड का पर्चा हुआ लीक | Haryana 10th Board Paper LeakPunjabkesari TV
2 years ago आजकल परीक्षा का पेपर आउट होना आम हो चुका है... हर रोज खबर सामने आती है कि आज यहां का पेपर लीक हो गया तो कल वहां का... याद हो कुछ दिन पहले ही राजस्थान और उत्तराखंड से पेपर लीक की खबर सामने आई थी... और अब हरियाणा से सामने आई है... जहां हरियाणा बोर्ड की 10वीं की बोर्ड परीक्षा का पर्चा आउट हो गया... बस फर्क इतना है कि राजस्थान में RPSC का पेपर लीक हुआ था... और हरियाणा में 10वीं बोर्ड के परीक्षा का पेपर आउट हुआ है... जिसके बाद परीक्षा केंद्रों की परीक्षा निरस्त कर दी गई और विद्याथी घर वापस चले गए... इसमें कोई किंतु परंतु नहीं है... पेपर लीक होता है... परीक्षा निरस्त कर दिया जाता है.... परीक्षार्थी घर चले जाते हैं... परीक्षा की दूसरी डेट आती है... और फिर जिसके बाद शुरु हो जाती है राजनीति... लेकिन इसके पीछे जिम्मेदार कौन है... जो बार-बार देश के भविष्य़ के साथ खिलवाड़ करता है... अगर पेपर लीक के माफियाओं के खिलाफ सरकार सख्त एक्शन ले तभी इस प्रकार घटनाओं पर खबर पर ब्रेक लगेगा