National

Haryana की Holy City Kurukshetra में BJP ने MSP के Support की खाई कसम... तो पहले कौन सा था गम? INDIAPunjabkesari TV

1 year ago

वो एमएसपी... जिसके लिए सड़क से सदन तक घमासान छिड़ा... वो एमएसपी जिसकी मांग के लिए किसानों ने रात-दिन एक कर दिए... जिसके लिए अपनी जानें तक गंवाईं... महीने के महीने किसान दिल्ली के कई बॉर्डर्स पर पड़े रहे पर केंद्र में एनडीए के बलबूते पर बरकरार बीजेपी की मोदी सरकार ने उन्हें अंदर तक नहीं घुसने दिया... ऊपर से उन पर आंसू गैस के गोले छुड़वाए... लाठियां भांजी... बीजेपी के प्रतिनिधित्वकारों ने किसानों को न जाने क्या-क्या कह कर संबोधित किया... यहां तक कि, उन्हें राष्ट्र विरोधी तक बता डाला... देश के सामने ये कटु सत्य है कि, जब से तीनों कृषि कानूनों को वापस करवाने से अभी तक सैकड़ों किसान सरकार की हठधर्मिता की बलि चढ़ चुके हैं... लेकिन, सरकार सिर्फ बैठकों पर बैठकें करती रही... कोई समाधान नहीं निकल सका... पर अब सरकार ने समाधान ढूंढ लिया है...