Hiren Joshi Controversy: 'Modi का सबसे ताकतवर आदमी'! PMO से 'खास अफसर' बाहर?|Pawan KheraPunjabkesari TV
46 minutes ago Hiren Joshi Controversy: 'Modi का सबसे ताकतवर आदमी'! PMO से 'खास अफसर' बाहर?|Pawan Khera
#pmmodi #hirenjoshi #amitshah
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खासमखास माने जाने वाले हिरेन जोशी फिर चर्चा में हैं। कांग्रेस ने हिरेन जोशी का नाम लेकर प्रधानमंत्री दफ्तर यानी PMO पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने हिरेन जोशी का नाम लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है। उन्होंने कहा कि हिरेन जोशी के साथी को लॉ कमीशन से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने मांग की कि सरकार को हिरेन जोशी के पूरे मामले को देश के सामने रखना चाहिए