National

Operation Sindoor: Indian Army Airstrike की Pakistan ने खुद बताई सच्चाई! | PAK General Ahmed SharifPunjabkesari TV

14 hours ago

वीओ – 01 – पहलगाम आतंकी हमले के बाद से हर कोई भयभीत था... हर कोई ये चाह रहा था कि, पाक के नापाक इरादों को सबक सिखाया जाए... इसलिए, बीती रात करीब 2 बजे उस वक्त पड़ोसी मुल्क में हड़कंप मच गया जब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर दिया... बकायादा सेना ने अपने एक्स हैंडल से इसकी तुरंत के तुरंत साझा की, ADG PI - INDIAN ARMY के एक्स हैंडल से लिखा गया कि, “#PahalgamTerrorAttack... Justice is Served... Jai Hind!”... इसके बाद तो मानो देश में खुशी की लहर दौड़ गई... हर किसी ने सेना की इस एयर स्ट्राइक की तारीफ की... और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे गढ़े... जब पूरा पाकिस्तान गहरी नींद की आगोश में था तब सेना ने अपने इस ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया... सेना के इस एक्शन से मानो आतंकवाद परस्त पाकिस्तान दहल उठा है...