National

RSS Mohan Bhagwat: ‘हिंदु नहीं रहेगा तो दुनिया नहीं रहेगी’, इम्फाल में कार्यक्रम के दौरान बयान दियाPunjabkesari TV

15 minutes ago

मणिपुर की राजधानी इम्फाल में एक कार्यक्रम के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का ये बयान हिंदु समाज के अस्तित्व से जुड़ा बड़ा प्रासंगिक बयान है, “हिंदु नहीं रहेगा तो दुनिया नहीं रहेगी” उन्होने अपने बयान से साफ किया कि भारत का अस्तित्व ना कभी मिटा है ना मिटेंगा अगर हिंदु धर्म नष्ट हो गया तो दुनिया की तमाम सभ्यताएं भी नष्ट हो जाएंगी अगर हिंदु नष्ट हो गए तो दुनिया का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएंगा