National

Artificial Intelligence से इंसानों को किस तरीके का खतरा?, केरल में AI तकनीक का इस्तेमाल कर 40 हजार की ठगीPunjabkesari TV

9 months ago

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस...; जो आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है... दुनियाभर में इसे नई क्रांति के रूप में देखा जा रहा है... लेकिन क्या आपको पता है AI के आने से लोगों की नौकरी से लेकर पूरा मानव जीवन प्रभावित होगा... हम भले ही इसे क्रांति के तौर पर देख रहे हों लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने वाले वक्त के लिए एक बड़ी मुसीबत साबित हो सकता है... ये हम यूं ही नहीं कह रहे हैं...दरअसल, अब AI तकनीक का गलत इस्तेमाल शुरू हो गया है... एआई की डीपफेक तकनीक की मदद से केरल के एक व्यक्ति को 40 हजार रुपये का चूना लगाया गया है... मामला केरल के कोझिकोड का है... जहां एक व्यक्ति राधाकृष्णन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित स्कैम का शिकार होकर 40,000 रुपये गंवा दिए...