National

भारत की पटरियों पर जल्द दौड़ेगी "Tilting Train", Switzerland देगा पूरा सहयोग | Vande BharatPunjabkesari TV

1 year ago

हमने अक्सर सड़कों पर तेज रफ़्तार बाइक को मुड़ते हुए देखा है। मुड़ते हुए बाइक एक तरफ काफी झुक जाता है और गिरता भी नहीं है। ये नज़ारा हमने ज़्यादातर बाइक रेसिंग जैसी खेलों में देखा है। क्या हो अगर ऐसी ही तकनीक पटरियों पर दौड़ती हुई ट्रेन में आ जाए? क्या हो अगर तेज रफ़्तार ट्रेन भी ,मोटरबाइक की तरह एक तरफ झुक कर मुड़े? बता दें कि भारत सरकार ने कहा है कि जल्द ही भारत में टिल्टिंग ट्रेन पटरियों पर दौड़ेगी और इस तरह की पहली ट्रेन देश को साल 2025-26 तक मिल जायेगी। स्विट्जरलैंड के सहयोग से भारत ऐसी ट्रेनें विकसित करने जा रहा है जो मोड़ मुड़ते वक्त एक ओर वैसे ही झुक जाएंगी, जिस तरह से घुमावदार रास्तों पर मोटरबाइक झुक जाती हैं। इसके अलावा 100 वंदे भारत भी इसी तर्ज पर अब तैयार की जा रही हैं, जो घूमती पटरियों पर शान से दौड़ेंगी।