National

Trump Tariff: PM Modi-Putin और XI Jinping चीन में करेंगे मंच साझा, SCO Summit से USA को बड़ा संदेश!Punjabkesari TV

1 hour ago

चीन-भारत के बीच यह यात्रा व्यापारिक साझेदारी के इतर एक नई शुरुआत भी मानी जा रही है.. इस समिट में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अलावा, मध्य एशिया, मध्य पूर्व, दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के नेता भी शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे, जो 31 अगस्त से 1 सितंबर तक तियानजिन में आयोजित किया जाएगा..चीन और भारत दुनिया की  कुल आबादी का 35 फीसदी है.. जो अपने आप में यूरोप और अमेरिका की कुल आबादी के दोगुने से भी अधिक है..