National

20 साल बाद China पहुंचा Iran का कोई राष्ट्रपति, भारत के लिए हो सकती है चिंता की बातPunjabkesari TV

1 year ago

ईरान, भारत का बहुत ही करीबी दोस्त है। ये वो देश है जिसका साथ न तो भारत ने कभी छोड़ा और न ही इसने भारत का। भारत और ईरान के बीच सदियों पुराने रिश्ते रहे हैं। साल 1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे से पहले ईरान और भारत एक ही बॉर्डर साझा करते थे।  दोनों देशों के बीच 15 मार्च 1950 में राजनयिक संबंध यानी Diplomatic Relations कायम हुए।