Bihar Crime News:क्या बिहार फिर 'Jungle Raj' की चपेट में है? | Patna | Rahul Gandhi | Gopal KhemkaPunjabkesari TV
2 months ago बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार की देर रात हुई एक वारदात ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है...राज्य के प्रमुख व्यवसायियों में शुमार गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई...यह घटना उस गांधी नगर थाना क्षेत्र में हुई जो गांधी मैदान थाना से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्थित है... रात के करीब ग्यारह बजे खेमका जैसे ही अपनी गाड़ी से उतरे घात लगाए अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई...इस हत्याकांड ने एक बार फिर बिहार की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है..