Israel Attack On Gaza: इजरायल के हमलों से गाजा में मारे गए 150 से ज्यादा लोग | NetanyahuPunjabkesari TV
4 hours ago इजरायल ने गाजा पर एक बड़ा हमला किया है..इस हमले में अब तक 153 लोगों के मारे जाने की जानकारी है.. गाजा पर इजरायली हमले नहीं रूक रहे है.. गाजा में हालात इस कदर खराब है कि गाजा की जनता के मानवाधिकार पूरी तरह से प्रभावित हो रहे है.. गाजा ने साफ कर दिया है कि अगर इन मानवाधिकारों पर समय रहते कोई बड़े निर्णय नहीं लिए गए तो गाजा के लोगों का अस्तित्व ही समाप्त हो सकता है..