National

J&K के Kulgam में Indian Army और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 जवान हुए शहीद, Search Operation जारीPunjabkesari TV

8 months ago

आज यानी 5 अगस्त को  जम्मू कश्मीर में से अनुच्छेद 370 हटाए जाने की वर्षगांठ है। लेकिन बीते गुरुवार यानी 4 अगस्त को जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने घुसपैठ कर दी। काफी लंबे समय तक भारतीय सेना के जवानों ने आतंकियों से मुकाबला किया। लेकिन आतंकियों के साथ  इस मुठभेड़ में  सेना के 3 जवान शहीद हो गए। आतंकियों के खिलाफ सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।  आतंकी संगठन PAFF यानी People’s Anti-Fascist Front  ने इसकी जिम्मेदारी ली है और इसे अनुच्छेद 370 खत्म करने का बदला बताया है। PAFF ने एक बयान जारी कर कहा है कि संघी सरकार के अवैध तरीके से अनुच्छेद 370 खत्म करने की पूर्व संध्या पर हमारे लड़ाकों ने हमला किया है। बता दें कि 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था और इसके बाद राज्य को 2 केंद्र शासित प्रदेशों में बदल दिया गया।