National

Arariya में एक Journalist की गोली मारकर हत्या | Journalist Shot In BiharPunjabkesari TV

8 months ago

कहते हैं कि बिहार में बहार है,नीतीशे कुमार है... ये कैसा बिहार में सुशासन बाबू की सरकार है... जिसमें पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है... तो क्या ये मान लिया जाए कि बिहार में एक बार फिर से जंगलराज की एंट्री हो गई है... अगर कानून का राज रहता तो शायद ऐसे दिनदहाड़े अररिया गोलियों की तड़तड़ाहट से न गूंजता... दरअसल बदमाश सुबह-सुबह पत्रकार के घर पुहंचा और घर का दरवाजा खटखटाया... दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनते ही दैनिक अखबार के पत्रकार विमल कुमार यादव घर से बाहर निकले... वैसे ही बदमाशों ने उन्हें गोलियों से भून दिया.... घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है... बता दें कि यह पूरा मामला रानीगंज थाना क्षेत्र का है... घटना के बाद पत्नी पूजा देवी ने चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया... जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी... पत्रकार विमल कुमार यादव को रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.... घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है... हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है... घटना के बाद पत्रकार की पत्नी पूजा देवी ने क्या कुछ कहा सुनिए