National

Bharat के एक्शन में आते ही नरम पड़े Justin Trudeau के तेवर | India-Canada RelationshipPunjabkesari TV

7 months ago

एक कहवात तो आपने जरुर सुनी होगी... कि तू डाल-डाल मैं पात-पात... आजकल कुछ ऐसा ही वाक्या भारत और कनाडा के रिश्ते के बीत देखने को मिल रहा है... कनाडा को आम भी चाहिए और उसकी गुठली भी... इसका मतलब है कि जस्टिन ट्रुडो को खालिस्तानी भी चाहिए और वो चाहते हैं कि उनका रिश्ता भारत से भी बेहतर बना रहे... जैसे ही कनाडा को लेकर भारत ने तल्ख तेवर आपनाया वैसे ही कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो भारत के सामने गिर-गिराने लगे... और कहने लगे कि हम भारतो को उकसाना नहीं चाहते हैं... शायद ट्रुडो ये भूल चुके हैं कि ये 21वीं सदी का भारत है... यहां ईंट का जबाब पत्थर से दिया जाता है... भारत का ये नियम रहा है कि हम वेबजह किसी को छेड़ेगे नहीं लेकिन अगर हमें कोई छेड़ा तो हम छोड़ेगे नहीं... दरअसल कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भरी संसद में कहा कि भारत सरकार के एजेंट्स ने सिख समुदाय के नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की थी...