Afghanistan Taliban Rift: काबुल बनाम कंधार क्या तालिबान सरकार हो जाएगा ध्वस्त? | Internet BanPunjabkesari TV
1 hour ago अफगानिस्तान में तालिबान के भीतर पहली बार सत्ता और नीतियों को लेकर खुला टकराव सामने आया है. कंधार और काबुल गुट के बीच बढ़ते मतभेद अब सिर्फ़ विचारधारा तक सीमित नहीं रहे, बल्कि शासन, महिलाओं की शिक्षा और देश के वैश्विक संबंधों जैसे अहम मुद्दों पर साफ़ दिखाई दे रहे हैं.