Kerala Creates History : देश का पहला Poverty Free राज्य बना केरल!, CM Pinarayi Vijayan ने की घोषणाPunjabkesari TV
3 hours ago भारत एक विशाल आबादी और विविध संस्कृति वाला देश है... जहाँ अलग-अलग धर्म और जाति से जुड़े लोग बसे हुए हैं.. हर राज्य की अपनी एक अनोखी खासियत है... लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे राज्य की, जिसकी पहचान शिक्षा से होती है...; जी हाँ, केरल.. जिसकी साक्षरता दर देशभर में सबसे अधिक है... केरल ने अपने नाम एक और खिताब दर्ज करवा लिया है.. इस बात की जानकारी केरल के मुख्यमंत्री ने विधानसभा बैठक में दी है... अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि केरल ने कौन-सी कामयाबी हासिल की है?... और सीएम ने अपने भा।ण में क्या कहा?... तो चलिए, आपके सभी सवालो के जवाब इस वीडियो के जरिए जानने की कोशिश करते हैं...;