National

Kerala Drugs Cases: नशा तस्करी में केरल सबसे आगे, आंकड़ो से बड़ा खुलासा!| Drug Trafficking| PunjabPunjabkesari TV

1 month ago

केरल जो अपनी खूबसूरत वादियों और शांतिपूर्ण जीवन शैली के लिए जाना जाता है, लेकिन वे आजकल नशा तस्करों के कारण सुर्खियों में बना हुआ है....एक समय था जब केरल को एक प्रगतिशील राज्य माना जाता था, जहाँ शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर एकदम उच्च था.... लेकिन अब यह राज्य एक ऐसी चुनौती से जूझ रहा है, जिसका प्रभाव न केवल युवाओं पर बल्कि पूरे समाज पर भी पड़ सकता है...बातों का न घुमाते हुए आइए आपको पूरा मामला बताते हैं....