National

Khalistan Embassy Shocker in Canada : कनाडा में खुला ‘खालिस्तान दूतावास’, मचा बवाल!| Hardeep NijjarPunjabkesari TV

2 months ago

भारत के लिए नासूर बना खालिस्तान चरमपंथ हमेशा से ही उसे प्रताड़ित करने की नाकामयाब कोशिश करता रहता है... अब एक बार फिर खालिस्तानियों की एक ऐसी ही निहायती बदजात और बेहद हास्यास्पद करतूत सामने आई है... आपको गुस्सा भी लगेगा... और हंसी भी आने वाली है... भारत के कड़े विरोध के बाद काफी समय तक शांत रहने के बाद अब एक बार फिर कनाडा के सरे में खालिस्तानी गतिविधियां सिर उठाने लगी हैं... यहां हो रही संगठन की आतंकी गतिविधियों पर भारतीय एजेंसियों की पैनी नजर है... ताजा घटनाक्रम में खालिस्तानी विचारधारा से जुड़े कट्टरपंथियों ने कनाडा के सरे में ‘रिपब्लिक ऑफ खालिस्तान’ के नाम से एक फर्जी दूतावास बना लिया है... वीडियो पर जाएं...