National

Teacher Recruitment Scam: ममता बनर्जी को लगा हाईकोर्ट से बड़ा झटका | West Bengal | Mamata BanerjeePunjabkesari TV

11 days ago

देश में एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां छाई हुई है तो दुसरी  तरफ लोकसभा चुनाव के दुसरे चरण से पहले पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को बड़ा झटका लगा है... दरअसल कलकत्ता हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती का फैसला रद्द कर दिया... जज देबांशु बसाक और जज मोहम्मद सब्बीर रशीद की कलकत्ता हाईकोर्ट की खंडपीठ ने कहा, "जो लोग लंबे समय से अवैध तरीके से काम कर रहे हैं, उन्हें ब्याज समेत सैलरी लौटानी होगी...; कोर्ट ने कहा कि छह सप्ताह के भीतर वेतन वापस करना होगा...; संबंधित डीआई को यह देखने की जिम्मेदारी दी गई है कि वेतन वापस किया गया है या नहीं...;  साथ ही जिन लोगों को एसएससी पैनल की समाप्ति के बाद नौकरी मिली, उन्हें जनता के पैसे से भुगतान किया गया सभी को चार सप्ताह के अंदर ब्याज सहित वेतन लौटाना होगा सभी को 12 फीसदी सालाना ब्याज के साथ पैसा लौटाना होगा... लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कलकत्ता हाईकोर्ट का ये फैसला ममता सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है... हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग पैनल द्वारा की गई स्कूल शिक्षक भर्ती को रद्द कर दिया... साथ ही कोर्ट ने 2016 का पूरा जॉब पैनल और लगभग 24 हजार नौकरियां भी रद्द कर दी... बता दें कि इस भर्ती में 5 से 15 लाख रुपये तक की घूस लेने का आरोप है... पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और कई तृणमूल पदाधिकारियों के साथ ही राज्य शिक्षा विभाग के कई अधिकारी जेल की सलाखों के पीछे हैं... फिलहाल इस मामले की जांच ED और CBI कर रही है... दरअसल पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला 2014 में हुआ, उस समय के तत्कालीन शिक्षा मंत्री थे पार्थ चटर्जी... 2014 में पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमिशन SSC ने पश्चिम बंगाल में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली और इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 2016 में हुई थी... इस मामले में गड़बड़ी की कई शिकायतें कोलकाता हाईकोर्ट में दाखिल हुई थीं... हाईकोर्ट में दायर याचिका में दावा किया गया है कि इस भर्ती घोटाले में कुछ ऐसे भी उम्मीदवारों को नौकरी दी गई, जिन्होंने टीईटी परीक्षा भी पास नहीं की थी... जबकि राज्य में शिक्षक भर्ती के लिए टीईटी की परीक्षा पास होना अनिवार्य है... जिसके बाद लगभग 8 साल बाद कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस मसले पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती का फैसला रद्द कर दिया... चुनाव के समय ममता सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट का ये फैसला करारा तमाचा है...