National

Kolkata Rape Case News: बंगाल में फिर गैंग*रेप, Mamata government पर सवाल! | RG Kar | Monojit Mishra | BJPPunjabkesari TV

2 months ago

देश में हर दिन किसी न किसी लड़की के साथ दरिंदगी होती है.. पश्चिम बंगाल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हैवानियत को हुए एक साल का भी समय नहीं बीता था कि बंगाल में फिर एक लड़की गैंगरेप का शिकार हुई है.. इस बार दक्षिण कोलकाता में लॉ छात्रा के साथ गैगरेप हुआ है...इस रेप के बाद फिर एक बार सिस्टम पर कई सारे सवाल खड़े हुए...ममता सरकार के भी कामकाज पर सवाल खडे हुए...सवाल यह खड़ा हुआ की बंगाल में कानून व्यवस्था कहां है...क्या लड़कियों के लिए बंगाल सेफ नहीं है...क्या ममता सरकार बंगाल को बांग्लादेश बनाने का काम कर रही है...चलिए इस वीडियो में इन सब बिंदुओं पर सिलसिलेवार तरीके से समझते है...