National

Sharad Pawar-Ajit Pawar की मुलाकात में Sharad Pawar को मिल गया ये बड़ा ऑफर! | Maharashtra PoliticsPunjabkesari TV

9 months ago

2024 में लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन की जोर-आजमाईस अब भी जोरों पर है... विपक्षी पार्टी से लेकर सत्ता पक्ष 2024 के किले को फतह करने के लिए अपनी पूरी दमखम झोंक रही है... एक तरफ विपक्षी पार्टियों का INDIA गठबंधन बना... जिसमें 26 दल शामिल है... तो दूसरी तरफ एनडीए में 40 दल की हिस्सेदारी है... काफी जोर- आजमाईस के बाद विपक्ष एक मंच पर तो आ गए... लेकिन आए दिन बयानबाजी होते रहती है... एक तरफ केजरीवाल को लेकर कांग्रस में घमासान है.... तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र में अजित पवार-शरद पवार की बार-बार सिक्रेट मीटींग कांग्रेस को रास नहीं आ रही है... दरअसल विपक्षी पार्टियों की तीसरी बैठक महाराष्ट्र में 25 और 26 अगस्त को होनी है... और इस बार इस बैठक की अगुवाई शरद पवार और उद्धव ठाकरे करने वाले हैं... लेकिन इस बैठक से पहले ही बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है... दिल्ली कांग्रेस नेता संदीप दीक्षीत ने आप के मुखिया अरविंद केजरावाल पर जमकर निशाना साधा... उन्होंने कहा कि कांग्रस पार्टी भ्रष्ट आदमी के भ्रष्ट तरीकों का साथ न दें