National

Police Custody में युवक की मौत, परिजनों ने सड़क जाम कर पुलिस पर किया पथरावPunjabkesari TV

3 hours ago

राजधानी दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में एक युवक की पुलिस कस्टडी में मौत का मामला सामने आया है जबकि उसका एक साथी अभी अस्पताल में भर्ती है। मृतक और घायल के परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया और जब जाम खुलवाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची तो भीड़ ने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया।  जाम लगने से मेन रोड पर लोगों को काफी देर तक परेशानी से जूझना पड़ा। मृतक रवि के साथी कुणाल ने बताया कि मंगलवार को उन्हें भी पकड़ा गया था। पिटाई करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया, लेकिन रवि और विकास को पुलिस ने नहीं छोड़ा।  मृतक रवि के मामा प्रदीप साहनी ने बताया कि कल देर रात पुलिस का फोन आया कि तुम्हारे भांजे की मौत हो गई है।  पुलिस वालों ने पिटाई करके उनकी हत्या कर दी है, हमें इंसाफ चाहिए।