National

क्या Manipur में जल्द ही लागू होगा President Rule? | Manipur Violence UpdatesPunjabkesari TV

9 months ago

मणिपुर 3 मई से हिंसा की आग में झुलस रहा है... यहां दिनदहाड़े महिलाओ-बेटियों के साथ अत्यातार हो रहा है... सरेआम महिलाओं-बेटियों के साथ रेप किया जा रहा है... लेकिन अफसोश इस घटना पर बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के नारा बुलंद करने वाली पार्टी भी इस पर मौन है... पहले विपक्षी पार्टियां ये मणिपुर में राष्ट्रपती शासन लगाने की मांग कर रही थी... लेकिन अब मणिपुर की जनता भी मांग कर रही है कि यहां जल्द से जल्द राष्ट्रपति शासन लगाया जाए... दरअसल मणिपुर के हालात दिन पर दिन बिगड़ते ही जा रहे हैं... 9 कुकी जनजातियों का प्रतिनिधित्व करने वाली जोमी काउंसिल संचालन समिति (ZCSC) ने  मणिपुर में तुरंत अनुच्छेद 356 के तहत राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की... वहीं मैतेई समुदाय के एक संगठन ने केंद्र से कुकी समुदाय से बातचीत न करने की अपील की है... साथ ही जोमी-कुकी संगठन ने मणिपुर हिंसा के समाधान के लिए पीएम से हस्तक्षेप की मांग की है... बता दें कि ZCSC जोमी काउंसिल संचालन समिति ने पीएम मोदी को पत्र लिखा... और पत्र में मणिपुर हिंसा के मूल वजहों की NIA से जांच करवाने की मांग की... साथ ही सभी घाटी जिलों में AFSPA को फिर से लागू करने की बात कही गई... जिससे सेना कानून और व्यवस्था का पूर्ण नियंत्रण अपने हाथ में ले सके... आइए जानते हैं कि ZCSC जोमी काउंसिल संचालन समिति ने पीएम मोदी को जो पत्र लिखा है... इस पत्र में किस-किस चीज की मांग रखी गई है