Maratha Reservation: लगातार 4 दिन से अनशन पर Manoj Jarange, फिर उठा मराठा आरक्षण का मुद्दा?| MumbaiPunjabkesari TV
16 hours ago आज 1 सितंबर को उनकी भूख हड़ताल का चौथा दिन है..अपने अनशन के चौथे दिन से उन्होंने पानी पीना भी बंद कर दिया है.. जरांगे ने साफ तौर पर कहा है कि वे मराठा समुदाय को OBC श्रेणी में आरक्षण दिलाए बिना मुंबई नहीं छोड़ेंगे भले ही इसके लिए उन्हें अपने प्राणों की भी आहुति देनी पड़े...