National

आज भाटी माइंस में चला MCD का बुलडोजर, अवैध रूप से बने फार्म हाउस ध्वस्तPunjabkesari TV

3 months ago

अवैध निर्माण और कृषि भूमि पर कब्जा कर उसमें कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ एमसीडी की कार्रवाई जारी है।  शनिवार को दक्षिण दिल्ली के विभिन्न इलाकों में यह अभियान चलाया गया। दक्षिणी दिल्ली के भाटी माइंस इलाके में एमसीडी का बुलडोजर चला। भाटी माइंस इलाके के कई फार्म हाउस पर अवैध रूप से बने इमारत को एमसीडी के द्वारा तोड़ा गया। कई एकड़ में बने करोड़ों की प्रॉपर्टी को एमसीडी द्वारा तोड़ा गया है। इस इलाके में एग्रीकल्चर लैंड पर कई सारे अवैध रूप से फार्म हाउस बने हुए थे जिसकी जांच एमसीडी के आला अधिकारियों ने की। दो दिनों के ड्राइव के बाद इस इलाके के कई फार्म हाउस पर जबरदस्त डिमोलिशन किया गया। तस्वीरें आप देख सकते हैं कि कई एकड़ में बने इस भव्य बिल्डिंग को एमसीडी द्वारा पूरी तरह से तोड़ दिया गया है औऱ फिर MCD द्वारा डेमोलेस प्रॉपर्टी को सील कर दिया गया। इस पूरे डिमोलिशन पर स्थानीय निगम पार्षद का कहना है कि यह कहीं न कहीं राजनीति से प्रेरित है क्योंकि पहले इलाके में अवैध कंस्ट्रक्शन करने के लिए भ्रष्टाचार के तौर पर रिश्वत लिया जाता है और उसके बाद एमसीडी इसे तोड़ने के लिए आ जाती है, अगर कंस्ट्रक्शन का काम अवैध है तो एमसीडी इसे शुरू में ही क्यों नहीं रूक्वाती।  डेमोलेशन ड्राइव को आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद ने गलत बताया है।