National

Israel Gaza War: गाजा के बच्चों की चुप्पी... क्या हम सुन पाएंगे? | Starvation | HungerPunjabkesari TV

2 hours ago

जब एक बच्चा रोता है...; तो पूरी इंसानियत को सुनना चाहिए...; लेकिन क्या हम वाकई सुन रहे हैं? गाज़ा के बच्चों की चीखें... अब सिर्फ अस्पतालों और ध्वस्त मकानों तक सीमित नहीं रहीं...बल्कि वे दुनिया के ज़मीर को झकझोरने लगी हैं... यहां हर दिन कोई माँ अपने बच्चे को भूख से तड़पते हुए देख रही है...  कोई बाप खाली हाथ अपने घर लौट रहा है और कोई मासूम अपने छोटे से जीवन में भूख,डर और बमों की आवाज़ के सिवा कुछ नहीं जानता...ऐसे में ये सिर्फ युद्ध नहीं है... ये बचपन की हत्या है... यह संकट सिर्फ एक क्षेत्र का नहीं बल्कि पूरी मानवता का इम्तिहान है... क्योंकि जिन आँखों में सपने होने चाहिए थे...उनमें अब आंसू हैं... जिन हाथों में किताबें होनी चाहिए थीं... वे अब रोटियों के लिए फैले हैं...