National

India Pakistan War: राजस्थान के Barmer में मिला मिसाइल का टुकड़ा, मचा हाहाकार! | Operation SindoorPunjabkesari TV

3 hours ago

भारत पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है और अब इसकी गूंज राजस्थान के बाड़मेर जिले तक पहुंच गई है...पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की है और भारत की सरहद में घुसपैठ की कोशिश की है...बीती रात पाकिस्तान की तरफ से कई बार ड्रोन भेजे गए जो भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे...इन सभी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए बाड़मेर जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है...बाड़मेर से सटे बालोतरा जिले के बायतू इलाके में एक बड़ी घटना सामने आई है...यहां पीराणी साईंयों की ढाणी के पास हराराम राईका की ढाणी के पास एक मिसाइल जैसी चीज़ गिरती हुई देखी गई है...स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मिसाइल करीब 15 फीट लंबी है...मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए हैं...भारतीय सेना और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है...रात भर चले इस ड्रोन हमले में भारत ने शानदार जवाब दिया है...भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन को आसमान में ही ढेर कर दिया..गडरारोड़ इलाके में एक ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया गया है....सुबह बाड़मेर शहर के आसमान में जोरदार धमाके सुने गए